मुंबई

Mumbai Rainfall: आसमानी आफत से थमी मुंबई! सड़कें बनीं तालाब पटरियों पर दौड़ रहा जल सैलाब; इतनी पैसेंजर ट्रेनें रद्द

Mumbai Rainfall News Today: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पिछले 2 दिनों से आसमानी आफत से त्रस्त है। पूरी मायानगरी पानी-पानी हो गई। सड़कें तालाब तो रेलवे पटरियां गोते खा रही हैं। राज्य में भारी बारिश और जलभराव के कारण मध्य रेलवे ने 14 लंबी दूरी की ट्रेनें (7 जोड़ी) रद्द कर दी हैं।मौसम विभाग ने अभी ऐसी ही स्थितियां रहने के संकेत दिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर, मुंबई और आसपास के इलाकों में जारी भारी बारिश के कारण सड़के जलमग्न हैं और रेल पटरियां पानी में तैरती नजर आ रही हैं। मंगलवार शाम तक नालासोपारा से वसई रोड स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण पश्चिम रेलवे की दो ट्रेन को रद्द करना पड़ा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारी बारिश से ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं हो पाया। इसलिए 19 अगस्त को चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में भारी बारिश और जलभराव के कारण मध्य रेलवे ने 14 लंबी दूरी की ट्रेनें (7 जोड़ी) रद्द कर दी हैं।

मुंबई में भारी बारिश से ट्रेनें रद्द (फोटो-ट्विटर)

ये ट्रेनें कैंसिल

रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन संख्या 59023 मुंबई सेंट्रल-वलसाड फास्ट पैसेंजर और ट्रेन संख्या 59040 वापी-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जरूर प्राप्त करें। साथ ही रेलवे ने कहा है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही मौसम और ट्रैक की स्थिति सामान्य होगी, सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।

पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन खतरे में पड़ सकता था।

End Of Feed