मुंबई

40 वर्षीय टीचर ने किया 16 साल के स्टूडेंट का यौन शोषण, बोली - 'छात्रों और बड़ी उम्र की महिलाओं के बीच...'

मुंबई में 40 साल की एक महिला टीचर पर अपने 16 वर्षीय छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। टीचर ने छात्र को मानसिक रूप से प्रभावित करने के लिए उसे कई कहानियां सुनाईं और एंटी-एंग्जाइटी दवाएं दीं। मामला तब सामने आया जब माता-पिता ने शिकायत की। पुलिस ने POCSO के तहत जांच शुरू की और मानसिक स्वास्थ्य जांच की मांग की है।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई में 16 वर्षीय स्कूली छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का अनोखा मामला सामने आया है। यौन उत्पीड़न के इस मामले में उसकी 40 साल की महिला टीचर ही आरोपी है। टीचर ने नाबालिक लड़के को अपने जाल में फंसाने के लिए उसे कई तरह की कहानी सुनाईं और उसे मानसिक रूप से प्रभावित करने के लिए एंटी-एंग्जाइटी दवाएं भी दीं।

16 वर्षीय छात्र का यौन शोषण

मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग युवक के माता-पिता ने शिकायत की कि उनका बेटा इन दवाओं का सेवन कर रहा था। पुलिस ने भी POCSO (यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण का कानून) की विशेष अदालत से महिला टीचर की मानसिक स्वास्थ्य जांच कराने की बात कही है। पुलिस को शक है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला टीचर मानसिक स्वास्थ्य का बहाना बना सकती है।

पुलिस ने जानकारी दी कि महिला टीचर ने अपने दोस्त की मदद से भी छात्र बरगलाने की कोशिश की। महिला टीचर का वह दोस्त अभी फरार है। पुलिस अब स्कूल के अन्य छात्रों से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं टीचर ने अन्य छात्रों के साथ भी उत्पीड़न तो नहीं किया।

End Of Feed