मुंबई

'जब पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट और...' Asia Cup में IND Vs PAK मैच पर भड़के संजय राउत

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देश में तनाव है। एशिया कप में दोनों देशों का मैच तय हो जाने के बाद इस मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है और कई नेता इस मैच के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसी बीच शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी इस मैच को लेकर आपत्ति जताई है।

FollowGoogleNewsIcon

Sanjay Raut On Ind Vs Pak Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की खेल मंत्रालय की ओर से पुष्टि किए जाने के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। देश के कई बड़े नेताओं ने इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग की है और 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इस बीच, शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी इस मैच को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।

भारत-पाक के मैच पर भड़के राउत (फाइल फोटो | PTI )

खेल और खून एक साथ नहीं चल सकते

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा, "...हम इस भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करेंगे। महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और हमारा अभियान 'सिंदूर रक्षा अभियान' है। आपने कहा था कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे, तो खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चलेंगे? यह देशद्रोह है, बेशर्मी है।"

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और पहलगाम में 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया था। "उनका दर्द, दुःख और गुस्सा अभी भी जारी है। आज भी वे सदमे में हैं, और अब आप लोग पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। यह बेशर्मी और देशद्रोह है।"

End Of Feed