मुंबई

ठाणे में जल्द होगी पॉड टैक्सी योजना की शुरुआत, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

ठाणे नगर निगम की बैठक में पॉड टैक्सी परियोजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस बैठक के दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के तीसरे थिएटर को लेकर भी जानकारी दी गई।

FollowGoogleNewsIcon

Thane Pod Taxi Project: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पॉड टैक्सी परियोजना की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा बुधवार को घोषणा की गई। ठाणे नगर निगम में विकास को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने इसे योजना को पर्यावरण के अनुकूल बताते हुए किफायती भी बताया। सरनाईक ने कहा कि यह मेट्रो नेटवर्क के पूरक होगी। इस योजना को लेकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आइए आपको इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी दें-

ठाणे में जल्द होगी पॉड टैक्सी योजना की शुरुआत (फोटो - AI)

कितने किलोमीटर में फैला होगा पॉड टैक्सी नेटवर्क

जानकारी के अनुसार, ठाणे में पॉड टैक्सी नेटवर्क 52 किलोमीटर तक फैला होगा। इस योजना में अनुमानित स्टेशनों की संख्या 63 होगी। इस योजना को पीपीपी यानी सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर शुरू किया जाएगा। लेकिन इस योजना को शुरू करने से पहले यात्रियों की सुरक्षा समेत अन्य औपचारिकताओं के लिए कानूनी मंजूरी पूरी करनी होगी।

ठाणे पॉड टैक्सी को लेकर क्या बोले निवासी

ठाणे में पॉड टैक्सी परियोजना शुरू करने को लेकर एक निवासी ने सवाल किया कि 'जब शहर में मेट्रो और रिंग रेल आ रही है तो पॉड टैक्सियों को कहां जगह दी जाएगी?' इसके अलावा एक कार्यकर्ता ने पॉड टैक्सी को लेकर कहा कि 'ऐसी घोषणाएं महज एक दिखावा लगती हैं।' कार्यकर्ता का कहना है कि इस तरह के वादे चुनाव से पहले किए जाते हैं।

End Of Feed