मुंबई

गणपति उत्सव पर रेलवे की बड़ी सौगात, 380 विशेष ट्रेनें चलेंगी,महाराष्ट्र और कोंकण के लिए राहत

भारतीय रेलवे इस बार गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा जिसमें अकेले 296 ट्रेनें केवल सेंट्रल रेलवे से चलाई जाएंगी । इससे महाराष्ट्र और कोंकण के यात्रियों के लिए बहुत राहत होगी।
ganpati

गणपति उत्सव पर रेलवे की बड़ी सौगात

मुंबई: भारतीय रेलवे ने गणपति उत्सव 2025 के लिए अब तक की सबसे बड़ी पहल करते हुए रिकॉर्ड 380 विशेष ट्रेन यात्राओं की घोषणा की है। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है। साल 2023 में 305 और 2024 में 358 गणपति स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाई गई थीं।

इस साल, सेंट्रल रेलवे द्वारा सबसे अधिक 296 ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी, जो खास तौर पर महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में भारी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए हैं। वहीं, वेस्टर्न रेलवे 56, कोंकण रेलवे (KRCL) 6 और साउथ वेस्टर्न रेलवे 22 गणपति स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।

11 अगस्त से शुरु होगी

रेलवे ने यह सेवाएं 11 अगस्त से शुरू कर दी हैं, और जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आएगा, वैसे-वैसे और भी ट्रेनें जोड़ी जाएंगी। गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 के बीच मनाई जाएगी। कोंकण रेलवे मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तय किए गए हैं। प्रमुख स्टेशनों में रत्नागिरी, चिपलून, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, ठिवीम, कारमाली, मडगांव जंक्शन, करवार, कुमटा, उडुपी और मुळकी आदि शामिल हैं।

ट्रेनों की जानकारी वेबसाइट और ऐप पर मौजूद

विशेष ट्रेनों का पूरा कार्यक्रम IRCTC की वेबसाइट, RailOne ऐप और सभी PRS केंद्रों पर उपलब्ध है। भारतीय रेलवे ने आश्वस्त किया है कि वह त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और भरोसेमंद यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited