मुंबई

गणेश विसर्जन के दौरान महाराष्ट्र में हादसों की कतार; 4 की दर्दनाक मौत, 13 लापता

महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान कई जिलों से दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आई हैं। डूबने और करंट लगने की घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अभी भी लापता हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Ganesh Visarjan Accidents Maharashtra: महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान कई दुखद घटनाएं सामने आई हैं। पुणे जिले के चाकन क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर चार लोग पानी में डूब गए। वाकी खुर्द गांव में दो लोग भामा नदी में बह गए, जबकि शेल पिंपलगांव में एक व्यक्ति डूब गया। इसके अलावा, पुणे ग्रामीण के बिरवाड़ी इलाके में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया। इन घटनाओं में अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है।

गणेश विसर्जन के दौरान हादसे (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इस दौरान कुल 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी खोजबीन तेजी से जारी है। जानकारी के मुताबिक, नांदेड़ जिले के गडेगांव में एक नदी में तीन लोग बह गए, जिनमें से एक को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है। नाशिक में भी चार लोग पानी में डूब गए थे, जिनमें से एक का शव सिन्नार में बरामद हुआ है। जलगांव में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग बह गए, और उनकी खोजबीन की जा रही है। ठाणे जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोग डूबे, जिनमें से अब तक एक का शव बरामद किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, अमरावती में भी विसर्जन के समय एक व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई गई है।

तीन युवक पानी के तेज बहाव में बहे

पालघर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया। 6 सितंबर दोपहर करीब 3 बजे, विरार पश्चिम की नारंगी जेट्टी पर विसर्जन के दौरान तीन युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना तब हुई जब एक युवक अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके दो दोस्त भी तुरंत पानी में कूद पड़े। हालांकि, तेज धार और लो टाइड की वजह से तीनों बहते हुए जेट्टी से काफी दूर चले गए। सौभाग्य से मौके पर मौजूद रो-रो नाव की मदद से तीनों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

End Of Feed