मुंबई

समृद्धि महामार्ग पर वायरल वीडियो से हड़कंप, सुरक्षा में जुटी पुलिस और इंजीनियर्स; जानें क्या है कीलों का मामला?

नागपुर से मुंबई को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि सड़क पर कीलें ठोक दी गई हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ सकता है। जांच में पता चला कि ये कीलें नहीं, बल्कि पुल की मजबूती के लिए लगाए गए एल्युमिनियम इंजेक्टर थे। पुलिस और कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह सुरक्षित तकनीकी प्रक्रिया थी।

FollowGoogleNewsIcon

Samruddhi Highway Safety Update: नागपुर से मुंबई को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग पर देर रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि सड़क पर कीलें ठोक दी गई हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ सकता है। वीडियो वायरल होते ही लोगों में डर और हड़कंप फैल गया। दावा किया गया कि कीलों के कारण टायर फटने और गंभीर दुर्घटना होने का खतरा है। दोपहर तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, साथ ही ठेकेदार और इंजीनियरिंग कंपनी के इंजीनियरों को भी बुलाया गया। जांच में सामने आया कि ये कीलें नहीं थीं, बल्कि पुल की मजबूती के लिए लगाए गए एल्युमिनियम इंजेक्टर थे।

केमिकल ग्राउटिंग का काम

प्रशांत स्वामी, डीसीपी छत्रपती संभाजीनगर ने बताया कि “मालीवाडा के पास छोटे पुल की मजबूती के लिए केमिकल ग्राउटिंग का काम चल रहा था, जिसमें इंजेक्टर लगाए जाते हैं। यह काम लेन नंबर 1 पर चल रहा था, जबकि बाकी लेन यातायात के लिए खुली थीं। सेफ्टी के लिए बैरिकेड्स भी लगाए गए थे, लेकिन एक गाड़ी ने उन्हें तोड़ दिया। साफ कर दूं, यहां किसी तरह की कीलें नहीं थीं।”

वीडियो को गलत तरीके से फैलाया गया

हाईवे बनाने वाली कंपनी मेगा इंजीनियरिंग ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक तयशुदा तकनीकी प्रक्रिया है और वीडियो को गलत तरीके से फैलाया गया। कंपनी और ठेकेदार ने यह भी बताया कि समृद्धि महामार्ग पर काम करते समय हमेशा सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाता है, क्योंकि इस मार्ग पर वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं।

End Of Feed