नोएडा

सीएम योगी के दौरे से पहले अपराधियों पर नोएडा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन; एक रात में 4 एनकाउंटर, बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले पुलिस ने चार अलग-अलग मुठभेड़ों में चार शातिर बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया। सभी बदमाशों के पास से अवैध हथियार, चोरी की गाड़ियां और लूट का सामान बरामद हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Noida Police Encounter: इन दिनों में यूपी में अपराधियों पर करारा एक्शन जारी है। इसी कड़ी में, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे से पहले, नोएडा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात, नोएडा जोन के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ों में चार शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

ऐसे हुआ पहला एनकाउंटर

पहली मुठभेड़ थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। आरोपी की पहचान रवि रंजन उर्फ बहादुर बादशाह के रूप में हुई है। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की गई है।

फेस-1 से बदमाश गिरफ्तार

दूसरी मुठभेड़ थाना फेस-1 क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दानिश को सेक्टर-14 के पास चेकिंग के दौरान रोका। दानिश अपने एक साथी के साथ मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दानिश घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, चोरी की बाइक और लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है। दानिश फेस-1 थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है।

End Of Feed