नोएडा

Noida : आम्रपाली हार्टबीट सिटी के बायर्स के साथ धोखा, सोसायटी में मूलभत सुविधाओं का टोटा; जानें क्या हैं समस्याएं?

नोएडा सेक्टर 107 स्थित आम्रपाली हार्टबीट सिटी में पिछले 14 साल से मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। बायर्स का आरोप है कि करोड़ों की रकम लेने के बाद लिफ्ट, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं का टोटा है।

FollowGoogleNewsIcon

नोएडा : ये सवाल उनके हैं, जिन्होंने अपना पेट काट काट कर अपने आशियाने सपना संजोया था। एक सपनों के महल का. सेक्टर 107 की आम्रपाली हार्टबीट सिटी में घर लेने वाले अपने अधूरे सपनों के साथ रोजाना जागते हैं। यह वो जगह थी, जहां लोगों ने अपना सब कुछ दांव लगाकर एक घर नहीं, बल्कि एक सपना खरीदा था। लेकिन, अब हर दरवाजे पर एक सवाल है… और हर सवाल के पीछे एक टूटी उम्मीद।

आम्रपाली हार्टबीट सिटी में बायर्स परेशान

हमारे ख़्वाबों के महल की चाभियां कहां हैं? यह सवाल आज सिर्फ़ एक पोस्टर पर नहीं लिखा था, यह हर मां की आंखों और हर पिता के माथे की शिकन में थी। कभी यह सोसायटी "लक्ज़री" कहकर बेची गई थी। लाखों की रकम ली गई। हर सुविधा का वादा किया गया, पर अब सब लापता। OC नहीं. सिंगल पॉइंट बिजली- जब पूछा गया, तो जवाब मिला- ऐसा ही है।

क्या हैं परेशानियां

इन सबके अलावा CAM चार्जेस भी, 3.95 रुपये प्रति वर्ग फ़ीट- कोई तर्क नहीं, कोई सहमति नहीं. एडहॉक AOA? कुछ सदस्य खुद ही फ्लैटों में अवैध निर्माण कर रहे हैं। काम कहां तक पहुंचा है? फेज़-1 में मात्र 60 मज़दूर, टाइमलाइन? कोई नहीं। लिफ्ट चालू नहीं, PNG नहीं, बायर्स के लिए ब्याज माफी नहीं। कई लोगों ने बच्चों की पढ़ाई रोक दी तो किसी ने शादी टाल दी। सिर्फ़ इसलिए कि EMI भी चुकानी है और किराया भी।

End Of Feed