नोएडा

Heavy Rain: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश से सुहावना हुआ मौसम, पानी-पानी हुई सड़कें, यातायात प्रभावित

Noida Weather Today: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सुबह की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ हुई। कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Heavy Rain in Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सुबह की शुरुआत जोरदार बरसात के साथ हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कों पर जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वाहनों की गति धीमी हो गई है। सुबह शुरू हुई बारिश से स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश से सुहावना हुआ मौसम (फोटो - PTI)

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश का अलर्ट

नोएडा में मौसमी गतिविधियों में लगातार बदलाव हो रहा है। पहले यहां हल्की बारिश की संभावना थी। लेकिन उसके बाद मौसम विभाग ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश का अलर्ट जारी किया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।

गाजियाबाद और दिल्ली में भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नोएडा के साथ गाजियाबाद और दिल्ली में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा के साथ दिल्ली के बुराड़ी, करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, सीलमपुर, चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी और शाहदरा में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कई क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

End Of Feed