नोएडा

Video: सीलिंग लाइट से आई आवाज, नजरें उठाईं तो रह गए हैरान; अंदर दिखा चलता कोबरा

नोएडा के सेक्टर 51 में एक घर की फैंसी लाइट के भीतर अचानक एक जहरीला कोबरा सांप घुस गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। जब सांप लाइट के अंदर रेंगता हुआ दिखाई दिया, तो घरवालों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 36 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान परिवार ने डर के साए में समय बिताया और सांप के बाहर निकलने के बाद ही राहत की सांस ली।

FollowGoogleNewsIcon

Noida Snake Video: नोएडा के सेक्टर 51 में एक घर में रहने वाले लोगों ने सुना कि सीलिंग लाइट से कुछ आवाज आ रही है। ध्यान से देखने पर परिवार की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई। घर की फैंसी लाइट में एक खतरनाक कोबरा सांप छिपा हुआ था। यह घटना डी ब्लॉक में स्थित चौधरी परिवार के घर की है, जहां 9 सितम्बर को कोबरा सांप किचन की फॉल्स सीलिंग और फैंसी लाइट के अंदर घुस गया था। करीब 36 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चलती लाइट में दिखा कोबरा

परिवार के सदस्यों ने बताया कि फैंसी लाइट के ऊपर कुछ चलने की आवाज आई और जब ध्यान दिया गया, तो एक कोबरा सांप अंदर घूमता हुआ नजर आया। इस खौफनाक नजारे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सांप को देखकर परिवार इतना डर गया कि उन्होंने ऊपर के कमरे बंद कर दिए और दो दिन तक किचन का इस्तेमाल बंद कर दिया। इस दौरान परिवार को बाहर से खाना मंगवाना पड़ा।

36 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम एक सपेरे के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने सतर्कता से काम करते हुए लगातार 36 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि सीलिंग में विशेष प्रकार का पाउडर डाला गया, जिससे सांप बाहर निकलने पर मजबूर हुआ। जैसे ही वह बाहर आया, टीम ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया।

End Of Feed