नोएडा

CM Yogi Noida Visit: आज नोएडा के दौरे पर रहें सीएम योगी, यहां देखें मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

CM Yogi Noida Visit: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (30 अगस्त) को नोएडा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह करीब 4 घंटे के लिए नोएडा में रहेंगे और एयरक्राफ्ट इंजन एवं डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल रहेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार, 30 अगस्त को नोएडा के दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम नोएडा में 4 घंटे के रहेंगे। सीएम का यह दौरा सुरक्षा और औद्योगिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम योगी के साथ आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नोएडा के दौरे पर हैं। आइए अब आपको सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम बताएं-

नोएडा के दौरे पर आज सीएम योगी (फोटो - ANI)

सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  1. दोपहर 2:45 बजे सीएम योगी हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे।
  2. दोपहर 2:50 बजे हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से नोएडा के लिए रवाना होंगे।
  3. दोपहर 3:05 बजे नोएडा के सेक्टर 113 स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  4. दोपहर 3:10 बजे हेलीपैड से सड़क मार्ग से सेक्टर 81 ड्रोन बनाने वाली कंपनी में पहुंचेंगे।
  5. दोपहर 3:30 से शाम 4:30 बजे 1 घंटे की समय अवधि के बीच एयरक्राफ्ट इंजन एवं डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शामिल रहेंगे।
  6. शाम 4:35 बजे सेक्टर 81 कार्यक्रम स्थल से वापस सेक्टर 113 हेलीपैड पहुचेंगे।
  7. शाम 4:40 पर सेक्टर 113 हेलीपैड से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

आज योगी आदित्यनाथ नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नोएडा में लगभग 1 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। आज सीएम योगी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नोएडा में रहेंगे। यही कारण है की शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। सीएम योगी और राजनाथ सिंह डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed