पटना

Gopal Khemka Murder Case: शूटर को हथियार देने वाले 'राजा' को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में नामजद एक आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बताया गया है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मुख्य शूटर उमेश को राजा ने ही मुहैया कराया था।

FollowGoogleNewsIcon

Patna Encounter: पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को ढेर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास वही व्यक्ति था जिसने मुख्य शूटर उमेश को हत्या में इस्तेमाल होने वाला हथियार मुहैया कराया था।

शूटर को हथियार देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया ढेर

मालसलामी थाना क्षेत्र की घटना

पुलिस और राजा के बीच मुठभेड़ मंगलवार के तड़के पौने 3 बजे, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दरमरिया घाट के पास हुई। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल, गोली और खोखा बरामद हुआ है।

कल हुई थी शूटर की गिरफ्तारी

इससे पहले सोमवार को मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि गोपाल खेमका की हत्या की साजिश एक अन्य व्यवसायी अशोक कुमार साव ने रची थी। उमेश के बयान के बाद पटना पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव को भी गिरफ्तार कर लिया।

End Of Feed