पटना

Bihar Crime: जमुई में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर चले लाठी-डंडे, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार पुलिस को जमुई के एक गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची। इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीण लाठी-डंडे से पुलिस को घेरकर मारपीट करने लगे।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar crime: पुलिस को इलाके में शराब बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची। इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीण लाठी-डंडे से पुलिस को घेरकर मारपीट करने लगे और हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार के जमुई में पुलिस की पिटाई करते ग्रामीण

पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित हो गए गांववासी

मामला बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इलाके में शराब बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची। इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीण लाठी-डंडे से पुलिस को घेरकर मारपीट करने लगे। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

लगातार पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले चिंता का विषय बन गए हैं। कभी बालू माफिया तो कभी शराब माफिया द्वारा पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं।पिछले साल गरही थाना क्षेत्र में बालू माफिया ने दरोगा प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।

End Of Feed