पटना

मगध प्रमंडल को प्रगति यात्रा में 2500 करोड़ से ज्यादा की सौगात; सड़कें, स्कूल और अस्पताल सभी होंगे हाईटेक

Bihar News: बिहार के मगध प्रमंडल को नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सड़कें, स्कूल और अस्पताल सभी हाईटेक होंगे। तीन करोड़ लोगों को Fm योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा, गांव और शहर स्मार्ट होंगे। औद्योगिक कॉरिडोर से विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का हर सपना साकार होगा।

FollowGoogleNewsIcon

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मगध प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक सौगात लेकर आई है। इस दौरे के दौरान गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद जिलों में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की गई, जिनसे क्षेत्र की लगभग 3 करोड़ की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इन योजनाओं का मकसद बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना और बिहार को एक विकसित एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाना है।

मगध प्रमंडल को नीतीश सरकार की सौगात।

किन जिलों को मिली कितनी सौगात?

मुख्यमंत्री ने सड़क, पुल, अस्पताल, स्कूल, बिजली, पेयजल और सिंचाई जैसी आधारभूत जरूरतों को प्राथमिकता दी। प्रत्येक जिले को उसके विकास के अनुरूप बजट आवंटित किया गया।

  • गया: 1437 करोड़ रुपये की बुनियादी विकास योजनाएं
  • नवादा: 211 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण परियोजनाएं
  • जहानाबाद: 241 करोड़ रुपये के विशेष प्रोजेक्ट
  • अरवल: 111 करोड़ रुपये की नई संरचनात्मक योजनाएं
  • औरंगाबाद: 554 करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना विकास योजनाएं
End Of Feed