पटना

नेटवर्क मार्केटिंग में नौकरी के नाम पर 90 लोगों को बनाया बंधन, 25-25 हज़ार रुपये भी ठगे; पुलिस ने किया ये काम

रेस्क्यू कराये गए युवकों में बंगाल,आसाम, झारखंड और बिहार के युवक हैं।जिसमें ज्यादातर बंगाल और आसाम के हैं।जिन युवकों से नेटवर्किंग कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर पहले उनसे 25000 रुपया लिया और उन्हें मोतिहारी बुलाया।मोतिहारी में 90 युवकों को चीनी मील एरिया में एक मकान में रखा गया।

FollowGoogleNewsIcon

मोतिहारी : छतौनी थाना क्षेत्र में नेटवर्क मार्केटिंग में नौकरी देने के नाम पर बंधक बनाये गए 90 लोगों पुलिस ने मुक्त कराया है। साथ हीं सरगना समेत लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार और साइबर डीएसपी अभिनव परासर के नेतृत्व में पुलिस ने लगभग 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू कराये गए युवकों में बंगाल,आसाम, झारखंड और बिहार के युवक हैं। जिसमें ज्यादातर बंगाल और आसाम के हैं। जिन युवकों से नेटवर्किंग कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर पहले उनसे 25000 रुपये लिया और उन्हें मोतिहारी बुलाया। मोतिहारी में 90 युवकों को चीनी मील एरिया में एक मकान में रखा गया। फिर उन युवकों से दूसरे लोगों को इस संस्था से जोड़ने का दबाब बनाया जाने लगा। वहीं बंधक बनाये गए युवकों का मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे। जिसकी भनक जब पुलिस को लगी। तब पुलिस ने इस मामले की सत्यापन करने के बाद छापेमारी की।जिस दौरान हाउस अरेस्ट कर रखे गए 90 युवक मिले।जिन्हें मुक्त कराया गया।

मोतिहारी पुलिस के द्वारा छुड़ाए गए बंधक

सदर डीएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नेटवर्किंग कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर 90 युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था। जिन युवकों का रेस्क्यू किया गया है।इससे पहले रक्सौल में भी डीबीआर कंपनी बनाकर 350 युवको को ठगी का शिकार बनाया गया था। उसी कम्पनी का नाम बदलकर फिर इस बार 90 युवकों को ठगी का शिकार बनाया गया है।इसका ब्रांच देश के कई राज्यों में फैला है।

मौके से कम्पनी के सरगना दीपक महतो समेत लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस को लगातार ये सूचना मिल रही थी की कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों से पैसे ऐठ रहे हैं, इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की तो नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर चल रहे इस बड़े गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ, देश के अलग अलग राज्यों के 90 युवकों को पुलिस ने छुड़ाया।

End Of Feed