फुलवारीशरीफ केस में NIA की बड़ी कार्रवाई; PFI का बिहार प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, दस्तावेज के आधार पर हुई कार्रवाई

फुलवारीशरीफ मामले में एनआईए ने पीएफआई नेता को किया गिरफ्तार
NIA Arrest PFI Leader: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े एक अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 2022 में फुलवारीशरीफ में दर्ज क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी केस के सिलसिले में हुई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नदवी के रूप में हुई है, जो PFI के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से कटिहार जिले के हसनगंज क्षेत्र का निवासी है और उसे किशनगंज से पकड़ा गया।
देशविरोधी गतिविधियों में शामिल
एनआईए की जांच में सामने आया है कि महबूब आलम संगठन की गैरकानूनी और देशविरोधी गतिविधियों में गहराई से शामिल था। आरोप है कि वह संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती, प्रशिक्षण, गुप्त बैठकों का आयोजन और फंड जुटाने जैसे कामों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा था। साथ ही, वह PFI के अन्य सदस्यों और कैडर को संसाधन उपलब्ध कराता था।
दस्तावेज के आधार पर मामला दर्ज
गौरतलब है कि यह मामला 2022 में तब उजागर हुआ था जब पटना के फुलवारीशरीफ स्थित अहमद पैलेस से एनआईए को एक दस्तावेज मिला था, जिसका शीर्षक था — “India 2047: Towards Rule of Islam in India, Internal Document: Not for Circulation”। इस दस्तावेज में भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने की रणनीति का उल्लेख था। इसी दस्तावेज के आधार पर एनआईए ने मामला दर्ज किया था।
इन धाराओं के तहत जांच जारी
अब तक इस केस में कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। प्रारंभिक जांच स्थानीय पुलिस ने शुरू की थी, जिसमें 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, महबूब आलम कुछ समय के लिए देश से बाहर ओमान भी भाग गया था, लेकिन मार्च 2025 में वापस लौटकर एक स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर रहा था। उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल यह मामला भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम [UAPA] की धाराओं के तहत जांच के दायरे में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited