पटना

पाक आतंकवादियों के बिहार में घुसने पर राज्य में हाई अलर्ट, सूचना देनेवाले को 50 हजार इनाम का ऐलान

बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन आतंकियों का सुराग देनेवाले व्यक्ति को 50 हजार इनाम देने का ऐलान किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

पटना: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में पाकिस्तानी आतंकी के प्रवेश की खुफिया सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय के तरफ से पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

तीनों पाकिस्तानी आतंकियों की तस्वीर जारी

नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिला में भी हाई अलर्ट घोषित है। बॉर्डर एरिया में निगरानी के साथ सघन जांच शुरु कर दी गई है। इसके अलावा जिला पुलिस ने इन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के बाद पूरे जिला को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सभी थानों में अलर्ट

जिला के सभी थाना को अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। आम लोगों से भी अपील की जा रही है कि अगर ऐसे संदिग्ध अगर दिखें तो नजदीकी थाना को सूचना दें अथवा पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर पर सूचना दें। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को अलर्ट जारी किया है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इन आतंकवादियों के नाम और तस्वीरें भी जारी की हैं। आशंका है कि ये सभी नेपाल के रास्ते अररिया होते हुए बिहार पहुंचे हैं। प्रयास को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। राज्य में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है।

End Of Feed