पटना

Bihar Weather: बिहार में तेज बारिश दिलाएगी उमस से राहत, आज 24 जिलों में जारी अलर्ट

Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025 पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गया में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: बिहार में आज 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान किशनगंज समेत कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 13-September-2025: बिहार में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। कहीं छिटपुट बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप निकल रही है। हालांकि इस बारिश से उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। लेकिन आज मौसम में बदलाव होने वाला है। बिहार के 24 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें से कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

बिहार में आज मौसम

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की संभावना है। वहीं चार अन्य जिलों पूर्णिया, जमुई, सुपौल और नवादा में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश और ठनका गिरने के आसार हैं। इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं 14 जिलों में कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। बिहार में आज अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।

बिहार में आज किन जिलों में अलर्ट जारी

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज।

End Of Feed