पटना में महिलाओं का सफर हो गया आसान, शुरू हो गईं पिंक बसें

पटना में शुरू हुईं महिलाओं के लिए खास बसें (तस्वीर साभार: IANS)
Patna Pink Bus: पटना की सड़कों पर महिलाओं के लिए अब और बेहतर सफर की सुविधा शुरू हो गई है। राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने गुरुवार को बेली रोड पर 10 पिंक बसें चलवाना शुरू कर दिया। इस सेवा से हर महीने करीब 70 हजार महिलाओं को फायदा पहुंचेगा। पटना शहर के रूट पर कुल 22 नई पिंक बसें चलाई गई हैं, जिनमें सबसे अधिक 10 बसें गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन रूट पर चलाई गई हैं।
हाजीपुर रूट पर भी शुरू होगी सेवा
पिंक बसें निगम की बाकी बसों की तरह हर 10 से 15 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी और विशेष तौर पर महिला कॉलेजों के पास दो से तीन मिनट तक रुकेंगी। इसके साथ ही हाजीपुर रूट पर गांधी मैदान से होकर 4 पिंक बसें चलेंगी, जिनका किराया 48 रुपए तय किया गया है। विभाग के अनुसार इसके लिए परमिट प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि 20 सितंबर से यह सेवा भी शुरू हो जाएगी।
महिला यात्री चलो मोबाइल ऐप या कॉलेज कैंप के जरिए मासिक पास बनवा सकती हैं। छात्राओं को 450 रुपए और गैर-छात्राओं को 550 रुपए में पास उपलब्ध होगा।
इन जिलों में भी चल रही पिंक बसें
बिहार परिवहन विभाग ने पूरे राज्य में 80 पिंक बसों का संचालन करने की योजना बनाई थी। पिछले हफ्ते इनका उद्घाटन हुआ जिसमें पटना को 22 बसें, गया को 13, मुजफ्फरपुर को 16, दरभंगा को 13, भागलपुर को 8 और पूर्णिया को 8 बसें आवंटित की गई हैं। विभाग का मानना है कि यह पहल महिलाओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited