पटना

नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनें तो यह बिहार का सौभाग्य होगा, बच्चा-बच्चा खुश होगा, बोले BJP विधायक

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ठाकुर का कहना है कि यदि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो यह बिहार के लिए एक अत्यंत सकारात्मक विकास होगा। उनके अनुसार, यह स्थिति बिहार के लिए भी लाभकारी साबित होगी।

FollowGoogleNewsIcon

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल यानी सोमवार 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दिया है। लेकिन उनके इस्तीफे को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है और कयासबाजी भी हो रही है। इस बीच मीडिया से बात करते हुए बिहार के एक भाजपा विधायक ने कहा कि अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं तो बिहार का सौभाग्य होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इस संभावना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष के कहने पर नहीं होता है। लेकिन अगर विकास पुरुष नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं तो बिहार का बच्चा-बच्चा खुश होगा। यह बिहार के लिए शुभ होगा, राज्य का सौभाग्य होगा।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपना इस्तीफा सौंपा और प्रधानमंत्री, मंत्रि परिषद और सांसदों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वह राज्यसभा के सभापति भी हैं और मानसून सत्र के पहले दिन वहां उपस्थित भी रहे।

End Of Feed