पटना

Patna Crime: पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश, ज्वेलर्स के स्टाफ ने फेल किया प्लान; देखें CCTV फुटेज

पटना के बोरिंग रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक अपराधी ने लूटपाट का प्रयास किया। अपराधी पिस्टल से लैश होकर बैंक में घुसा और ज्वैलर्स के कर्मचारियों के साथ लूटपाट की कोशिश की। आरोपी ने उनसे पैसों का बैग छीनने की कोशिश की। लेकिन कर्मचारियों ने उससे पिस्टल छीन ली।

FollowGoogleNewsIcon

Patna Crime News: पटना के सबसे पॉश इलाके बोरिंग रोड पर दिन दहाड़े लूट की कोशिश की गई। जहां पिस्टल से लैस एक अपराधी ने बैंक परिसर में ज्वेलर्स के कर्मचारियों को लूटने की कोशिश की। हालांकि कर्मचारियों ने उसका डटकर सामना किया और अपराधी की पिस्टल छीन ली। जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

पटना में लूटपाट की कोशिश

बैंक में पैसे जमा कराने आए थे कर्मचारी

यह वारदात पटना के बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एस के पूरी ब्रांच में हुई। जहां सुबह 11:55 बजे कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक पहुंचे थे। वे लोग बैंक में 18.5 लाख रुपये जमा कराने के लिए आए थे। लेकिन बैंक की सीढ़ियों पर पहुंचते ही एक अपराधी ने उनपर हमला कर दिया। आरोपी ने उनसे पैसों का बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान उनके बीच छीना-झपटी भी हुई। जिसमें अपराधी के पास मौजूद पिस्टल से एक राउंड गोली चल गई। लेकिन यह गोली सीधे दीवार में जाकर लगी।

कर्मचारियों ने छीना पिस्टल

अपराधी की पिस्टल से गोली चलने के बावजूद उनके बीच छीना-झपटी जारी रही। कर्मचारियों ने भी हिम्मत दिखाते हुए अपराधी के हाथ से पिस्टल छीन ली। जिसके बाद अपराधी अपना हेलमेट और पिस्टल छोड़कर मौके से फारर हो गया। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी और कर्मचारियों के बीच हाथापाई की वारदात साफ नजर आ रही है। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

End Of Feed