Samastipur Murder: कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या; दो महीने पहले मिली थी धमकी

प्रेम प्रसंग से भी जुड़ रहे हैं वारदात के तार
Bihar Crime: समस्तीपुर के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत अंतर्गत कोठिया गाछी में एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब छात्रा अपने घर से बहेड़ी स्थित कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी। गांव की पगडंडी पर ही अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए हैं।
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का शक
सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्रा की बहन का कोचिंग संचालक शिक्षक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस पहलू की पुष्टि नहीं की है। SDPO रोसड़ा संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या के पीछे की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगी।
परिजनों का बयान
मृतक छात्रा के परिजन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, युवती को दो महीने पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। इस धमकी को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर समस्तीपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से यह साफ हो गया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited