पटना

बिहार के छह छोटे हवाई अड्डों को मिलेगा नया जीवन, सीमांचल से मिथिलांचल तक की बदल जाएगी तस्वीर

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे शहरों को किफायती हवाई यात्रा से जोड़ना है और अब बिहार को इसका बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत राज्य के छह छोटे हवाई अड्डों मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वाल्मिकीनगर (प. चंपारण), मुंगेर और मुजफ्फरपुर को विकसित किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से चयनित एयरलाइन स्प्रिट एयर एलएलपी को इन रुटों पर संचालन के लिए इच्छा-पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी किया गया है। स्प्रिट एयर इन हवाई अड्डों को बिहटा एयरपोर्ट (पटना के निकट) और वाराणसी से जोड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रीय मार्गों पर विमान सेवाएं शुरू करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो- PTI)

किन-किन क्षेत्रों में सुगम होगी यात्रा

यह पहल सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी और इन पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास को गति देगी। इस सिलसिले में बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि हम एक साथ छह छोटे हवाई अड्डों को पुनर्जीवित कर रहे हैं। इससे स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुलभ हवाई सेवा प्राप्त होगी और राज्य का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से सुदृढ़ होगा।

प्रस्तावित सभी हवाई मार्ग इस प्रकार हैं (स्प्रिट एयर द्वारा संचालित) :

1. बिहटा-बीरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)

End Of Feed