पटना

'भाजपा का पार्टनर है पाकिस्तान...', एशिया कप मुकाबले की आलोचना करते-करते यह क्या बोल गए तेजस्वी यादव

India Vs Pakistan Match: राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा का असली पार्टनर पाकिस्तान है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो गई है।​

FollowGoogleNewsIcon

India Vs Pakistan Match: राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा का असली पार्टनर पाकिस्तान है। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने यह टिप्पणी तब की जब पत्रकारों ने उनसे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग पर सवाल किया।

राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा?

उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह सवाल तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा जाना चाहिए, जिन्होंने कभी अपनी रगों में सिंदूर बहने का दावा किया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भाजपा का सहयोगी है, जो पहले सैन्य संघर्ष और सिंधु जल संधि को टालना पसंद करता है और बाद में युद्धविराम की घोषणा करता है। अब वही भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो गई है।

गौरतलब है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान के साथ 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया था। इस हमले में 20 से अधिक लोगों की जान गई थी।

End Of Feed