पटना

Patna Metro: पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन सफल, जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू होगी सेवा

पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन आज सफलतापूर्वक पूरा हुआ। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे पटना वासियों के लिए यह खबर किसी सौगात से कम नहीं है। DMRC की देखरेख में ISBT बैरिया से भूतनाथ स्टेशन तक करीब 3.7 किलोमीटर की दूरी पर ट्रायल किया गया। धीमी गति से हुई इस टेस्टिंग के दौरान तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की गई।

FollowGoogleNewsIcon

Patna Metro Trial: राजधानी के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन आया जब पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लंबे समय से इंतजार कर रहे पटना वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात साबित होने जा रही है। DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के अधिकारियों की देखरेख में यह ट्रायल रन संपन्न हुआ।

पटना में मेट्रो का हुआ सफल ट्रायल

3.7 किलोमीटर की दूरी पर चला ट्रायल रन

इस ट्रायल रन की शुरुआत ISBT बैरिया मेट्रो स्टेशन से हुई और यह जीरोमाइल होते हुए भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक पहुंची। इस ट्रायल रन के दौरान मेट्रो ने कुल करीब 3.7 किलोमीटर की दूरी को मेट्रो ने पूरी किया। हालांकि, यह ट्रायल रन करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की बेहद धीमी गति से किया गया ताकि सभी तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा सके।

तीन कोच वाली मेट्रो ने भरी पहली यात्रा

इस ट्रायल रन में मेट्रो की मात्र तीन बोगियां (कोच) शामिल थीं। मेट्रो के परिचालन से पहले पूजा-पाठ और प्रसाद अर्पण कर पूरे कार्यक्रम का पारंपरिक तरीके से शुभारंभ किया गया। जैसे ही मेट्रो स्टेशन से रवाना हुई, लोगों के चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ देखी जा सकती थी।

End Of Feed