पटना

Bihar January Holiday 2024: बिहार में जनवरी में छुट्टियों का लगा है ढेर, इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल

Bihar January Holiday 2024 - जनवरी माह में चार शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा बिहार में गुरु गोविंद सिंह जयंती और गणतंत्र दिवस पर छुट्टी निर्धारित है। आइये जानते हैं इसके अतिरिक्त स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में कब-कब अवकाश रहेगा।

FollowGoogleNewsIcon

पटना: नए साल का लोग पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। महज एक हप्ते के बाद हम सभी नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में लोग छुट्टियों की बेसब्री से राह तक रहे हैं। छुट्टियों का नाम लेते ही सभी के चेहरे में अलग तरह की खुशी देखने को मिलती है। खासकर, स्कूली बच्चे और सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी अति प्रसन्न हो जाते हैं। हालांकि, छुट्टियां तो साल भर पड़ती हैं, लेकिन भारत में सभी स्कूल राष्ट्रीय अवकाश मनाते हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में अन्य सामान्य छुट्टियां भी मनाई जाती हैं। तो चलिए आज हम आपको जनवरी 2024 में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बताते हैं।

फाइल फोटो

शीतकालीन छुट्टियां

हाल ही में बिहार सरकार ने सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया था, जिसमें साल भर पड़ने वाले त्योहारों और विशेष अवसरों की छुट्टियों के बारे में जिक्र किया गया है, लेकिन आज हम नए साल यानी जनवरी माह में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बताएंगे। वैसे स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक और लंबी छुट्टी है, जिसे छात्र बेहद पसंद करते हैं। यह आमतौर पर दिसंबर के अंत से क्रिसमस के करीब से लेकर जनवरी की शुरुआत तक ठंड़ी बढ़ने पर मिलने लगती है। खासतौर पर साल में बड़े त्योहार, होली, रक्षाबंधन और दीपावली पर तो छुट्टियां पक्की रहती हैं। लेकिन,आज हम इन एडिशनल छुट्टियों के अलावा सरकारी छुट्टियों के बार में बताएंगे।

बिहार सरकार का सरकारी कैलेंडर

आपको बता दें कि जनवरी 2024 में चार शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को स्कूलों में छुट्टी मिल सकती है। इसके बाद लोहड़ी या मकर संक्रांति पर भी लोग छुट्टी की आस लगाए बैठे हैं, हालांकि सरकार की ओर से इन मौकों पर छुट्टी का प्रावधान नहीं है। वहीं, 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पड़ रही है। इसके अलावा 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर सरकारी छुट्टी पहले से फिक्स है। ऐसे में सरकारी स्कूल, सरकारी दफ्तर समेत बैंक इत्यादि में छुट्टी रहेगी। आपको बता दें बिहार सरकार का साल 2024 को लेकर जारी किया गया कैलेंडर काफी विवादों में रहा है। तमाम विरोध के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर और सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव की जयंती को छुट्टियों में शामिल किया गया है।

End Of Feed