पटना

पटना के बालू माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरगना गोल्डी गिरफ्तार, छापेमारी में घातक हथियार बरामद

पटना के रानी तालाब क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगना गोल्डी उर्फ गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छापेमारी में घातक हथियार की भी बरामदगी की गई है।

FollowGoogleNewsIcon

पटना: पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में पुलिस ने बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सीटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानी तालाब थाना क्षेत्र के बालू घाट पर छापेमारी की।

बालू माफिया पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , सरगना गोल्डी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस एके-47 होने कि सूचना पर बालू घाट पर अबैध कारोबारिओं पर छापमारी कई घातक हथियार बरामद किए। मौके से चार पिस्तौल, तीन राइफल, 469 जिंदा कारतूस, कई मैगजीन, धारदार हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा माफियाओं के पास से एक थार गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

बालू माफिया और सरगना गौतम कुमार उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार

पुलिस ने इस कार्रवाई में कुख्यात बालू माफिया और सरगना गौतम कुमार उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है। गोल्डी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार मामले सिर्फ रानी तालाब थाना में ही लंबित हैं। पुलिस के अनुसार गोल्डी बालू के अवैध कारोबार में लंबे समय से सक्रिय है और उसके साथ रमाकांत यादव का भी नाम सामने आया है, जो बालू की तस्करी के कारोबार में गोल्डी का साथी बताया जाता है।

End Of Feed