पटना

बिहार चुनाव 2025: पटना रैली में दिखा उपेंद्र कुशवाहा के हार का दर्द; बोले, कोई आत्मघाती कदम न उठाया जाए तो चुनाव जीत सकती है NDA

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव भले ही कुछ समय दूर हों, लेकिन राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में जनसभा कर चुनावी शंखनाद कर दिया। इस दौरान मंच से कुशवाहा ने NDA को आत्मघाती फैसलों से बचने की नसीहत दी और विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने सीट बंटवारे से पहले अपनी पार्टी की ताकत दिखाते हुए परिसीमन बयान दिए।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान में अभी कुछ समय है लेकिन उससे पहले ही सियासी सरगर्मी देखने को मिलने लगी है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में अपनी पार्टी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) का राष्ट्रीय सम्मेलन किया। उसके बाद कल, यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना के मिलर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर अपना चुनावी बिगुल फूंका। इस दौरान सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली NDA के पास अच्छा मौका है, बशर्ते कोई ऐसा कदम न उठाया जाए, जिससे खुद को नुकसान पहुंचे।

लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काटा था कुशवाहा का वोट (फाइल फोटो | PTI)

पटना रैली में बोले कुशवाहा

कुशवाहा शुक्रवार को राजधानी पटना में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) नेता और 'बिहार के लेनिन' कहे जाने वाले जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि "हमने पिछले साल लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अगर कोई आत्मघाती कदम न उठाया होता तो और बेहतर परिणाम मिल सकते थे। विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि इस बार कोई आत्मघाती कदम न उठाया जाए।"

तेजस्वी पर कसा तंज

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' की आलोचना करते हुए कुशवाहा ने कहा, "इस यात्रा की सफलता का जश्न उन्होंने कुछ करीबी लोगों और परिवार के साथ मनाया। गंगा किनारे नाचने से सफलता की गारंटी नहीं मिलती। अगर ऐसा होता, तो देश का सबसे बड़ा डांसर प्रधानमंत्री बन जाता।"

End Of Feed