शहर

Kolkata Metro: मेट्रो को हरी झंडी दिखाई फिर सफर का लिया लुत्फ, बच्चों-श्रमिकों संग बातों में मशगूल हुए PM मोदी

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की सवारी की और मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की। पीएम मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई।

FollowGoogleNewsIcon

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में तीन नए मेट्रो रेल मार्गों का उद्घाटन किया, जिनमें यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी सेवा भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने मेट्रो का सफर भी किया। उन्होंने मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की। इस दौरान पीएम काफी मजाकिया अंदाज में दिख रहे थे। पीएम ने जिन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई मोदी उनमें जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो शामिल है।

कोलकाता मेट्रो में बच्चों से बात करते पीएम मोदी (फोटो-ANI)

कोलकाता मेट्रो की इन लाइनों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी थे। ‘ग्रीन’, ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ लाइनों में फैला 13.61 किलोमीटर लंबा नेटवर्क, शहर की मेट्रो यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है, जिसकी शुरुआत 1984 में हुई थी।

अधिकारियों ने कहा कि नए खंडों से कोलकाता की सड़कों पर भीड़भाड़ कम होने और लाखों लोगों के दैनिक आवागमन में बदलाव आने की उम्मीद है। सियालदह और एस्प्लेनेड (2.45 किलोमीटर) के बीच ग्रीन लाइन का विस्तार, महानगर के दो सबसे व्यस्त रेलवे टर्मिनलों, हावड़ा और सियालदह के बीच पहला निर्बाध मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा। सड़क मार्ग से जाम से जूझते हुए जो रास्ता लगभग 50 मिनट में तय होता है, वह अब भूमिगत मार्ग से लगभग 11 मिनट में तय हो जाएगा।

End Of Feed