शहर

कोलकाता में मेट्रो का नया अध्याय, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 13.61 किमी लंबे नए मेट्रो नेटवर्क और सात स्टेशनों का उद्घाटन किया।नई मेट्रो सेवाएं एयरपोर्ट सहित शहर के व्यस्त क्षेत्रों में तेज़ और सुगम कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगी।
कोलकाता में मेट्रो का नया अध्याय, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोलकाता में मेट्रो रेलवे की तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 13.61 किलोमीटर लंबे नव-निर्मित मेट्रो नेटवर्क को हरी झंडी दिखाई और सात नए मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नोआपाड़ा से जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया और स्वयं इस मेट्रो की सवारी कर जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि “कोलकाता का सार्वजनिक परिवहन अब आधुनिक रूप ले रहा है और इससे लोगों की यात्रा और आसान होगी।”

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो और मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया। इनमें सियालदह से एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा शामिल है, जो दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा समय को 40 मिनट से घटाकर मात्र 11 मिनट कर देगी। वहीं, बेलघाटा से हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा आईटी हब को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने एक नए सबवे का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “कोलकाता में मेट्रो का विस्तार लगातार हो रहा है। आज लगभग 14 किलोमीटर की नई लाइनों को जोड़ा गया है और सात नए स्टेशन बनाए गए हैं। ये सभी कार्य कोलकाता के लोगों के जीवन को आसान बनाने और यात्रा को सुगम बनाने में सहायक होंगे।”

नई मेट्रो सेवाओं से एयरपोर्ट पहुंच और तेज हो जाएगी, साथ ही कोलकाता के सबसे व्यस्त क्षेत्रों के बीच यात्रा का समय घटेगा। इन परियोजनाओं से लाखों दैनिक यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है और शहर में बहु-मोडल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    पूजा मेहता author

    पूजा मेहता एक वरिष्ठ टेलीविज़न पत्रकार हैं, जिन्हें रिपोर्टिंग का लगभग 15 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने राजनीति, आतंकवाद, आंतरिक संघर्ष, रक्षा, पर्यावर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited