प्रयागराज

कौशांबी दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है। सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से आरोपी को खोजा जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुए गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि करीब तीन दिन पहले चरवा थाना क्षेत्र में आरोपी ने एक महिला और पुरुष की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हुआ है। आइए आपको बताएं क्या है पूरा माजरा -

पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव की निवासी गुड़िया देवी (45) और गोरेलाल (42) की तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि गुड़िया अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी और उसका गोरेलाल नामक एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था। उसके बाद तीन दिन पहले दोनों की किसी ने हत्या कर दी। इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर चरवा थाना पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और इसी क्रम में दो संदिग्ध व्यक्तियों वीरेंद्र और शिव बाबू का नाम प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि आज भोर में मुखबिर से थाना क्षेत्र के काजू मुर्गी फार्म के पास वीरेंद्र की मौजूदगी की सूचना मिली और उसकी घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर भागने के प्रयास में वीरेंद्र ने पुलिस पर गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि मौके से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ में घायल वीरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे आरोपी शिव बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयास कर रहीं हैं।

End Of Feed