प्रयागराज

Prayagraj: सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विधायक पूजा पाल के खिलाफ सोशल मीडिया 'एक्स' पर अपशब्द पोस्ट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार यादव को लल्ला चुंगी इलाके से हिरासत में ले लिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Prayagraj News: सीएम योगी की तारीफ के बाद समाजवादी पार्टी से निष्कासित हुईं और हाल फिलहाल चर्चा में बनी हुईं विधायक पूजा पाल को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उमेश कुमार यादव के रूप में हुई है, जिसे कर्नलगंज थाना पुलिस ने सिटी जोन के लल्ला चुंगी इलाके से गिरफ्तार किया।

विधायक पूजा पाल (फाइल फोटो | ANI)

एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उमेश कुमार यादव प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक किसी राजनीतिक दल से उसका कोई संबंध सामने नहीं आया है।

इस मामले में 16 अगस्त को कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर प्रयागराज के सरायममरेज निवासी अधिवक्ता श्याम चंद्र पाल ने दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उमेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर विधायक पूजा पाल के खिलाफ आपत्तिजनक और अपशब्दों से भरी पोस्ट की, जिससे न केवल पूजा पाल बल्कि चायल क्षेत्र की तमाम महिलाओं की भावनाएं आहत हुईं।

End Of Feed