पुणे

Pune: यवत में हिंसा को लेकर 500 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 18 आरोपी हिरासत में

पुणे के यवत गांव में शुक्रवार को एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया और 500 से अधिक के खिलाफ पांच FIR दर्ज कीं। हिंसा में संपत्ति को नुकसान पहुंचा। स्थिति अब नियंत्रण में है, सुरक्षा बल तैनात हैं और जांच जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Pune News: पुणे जिले के यवत गांव में सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और 500 से अधिक लोगों के खिलाफ कुल पांच FIR दर्ज की हैं।

हिंसा के बाद पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद (सांकेतिक तस्वीर | iStock)

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाने वाले युवक समेत 17 अन्य लोगों को यवत में आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक स्थानीय अदालत ने उनमें से 15 आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

शुक्रवार को हुई थी घटना

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आक्रोश के कारण शुक्रवार दोपहर यवत गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया और हिंसा की अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। इस दौरान लोगों के समूहों ने तोड़फोड़ की और संपत्तियों को आग लगा दी।

End Of Feed