पुणे

Pune Accident: पुणे में भीषण हादसा, पिकअप वैन खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। जहां एक पिकअप वैन के खाई में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से 30 घायल बताए जा रहे हैं। पिकअप वैन में सवार लोग पापलवाड़ी गांव के रहने वाले थे, जो खेड़ तहसील में स्थित कुंडेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।

FollowGoogleNewsIcon

Puna Accident News: पुणे के खेड़ तालुका में एक पिकअप वैन के खाई में गिरने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वैन में सवार लोग कुंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वैन एक पहाड़ी इलाके से नीचे गिर गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को पैठ के ग्रामीण अस्पताल में भेजा है।

पुणे में दर्दनाक हादसा (ANI)

घुमावदार मोड़ पर चढ़ते समय पलटी गाड़ी

यह भयानक हादसा खेड़ तालुका के पश्चिमी इलाके में कुंडेश्वर शिव मंदिर के रास्ते में घाट क्षेत्र में हुआ। जहां से गुजरते समय पिकअप वैन खाई में नीचे पलट गई। जानकारी के अनुसार यह गाड़ी घुमावदार मोड़ पर घाट पर चढ़ते समय पलटी। इस दौरान वैन करीब 5 से 6 बार पलट गई। जिसके बाद 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 महिलाओं की मौके पर ही जान चली गई।

पिकअप वैन में कितने लोग सवार थे

इस हादसे में हताहत हुए लोग पापलवाड़ी गांव के रहने वाले थे। ये लोग श्रावण मास के शुभ दिन पर खेड़ तहसील में स्थित कुंडेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। पिकअप वैन में करीब 25 से 30 महिलाएं और बच्चे सवार थे। इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

End Of Feed