पुणे

Nasik News: भाई ने नहीं दिए शराब पीने के रुपये, युवक ने घर में लगा दी आग; पूरा सामान जलकर राख

महाराष्ट्र के नासिक में एक व्यक्ति ने शराब पीने के रुपये न मिलने पर अपने ही घर में आग लगा दी। हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने इसे समय रहते आग पर काबू पा लिया।

FollowGoogleNewsIcon

नासिक : शहर के उत्तमनगर में एक व्यक्ति ने शराब पीने के लिए रुपये न मिलने पर अपने ही घर में आग लगा दी, जिससे घर में रखा फर्नीचर समेत भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।

नासिक में युवक ने घर में लगाई आग

अपने ही घर में आग लगाने वाले संदिग्ध का नाम सुरेश काले है, अंबाद पुलिस ने इस मामले में काले को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में काले के एक रिश्तेदार संतोष काले ने अंबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। संतोष काले अपने दो मंजिला घर ग्राउंड फ्लोर पर अकेला रहता था और ऊपर मंजिल पर भाई का परिवार रहता था ।

बाइक से पेट्रोल निकाल कर घर में लगाई आग

दरअसल, 04 अगस्त सोमवार को दोपहर वह ऊपर गया और अपने परिवार से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उन्होंने मना कर दिया तो वह गुस्से में नीचे गया। फिर घर के सामने खड़ी एक दोपहिया गाड़ी से पेट्रोल निकाला और घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और कमरे को बाहर से बंद करके भाग गया।

End Of Feed