पुणे

Pune Metro: पुणे मेट्रो एक्सटेंशन को मिली हरी झंडी, 13 नए स्टेशन से बढ़ेगी कनेक्टिविटी; जाम से मिलेगी राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है। इस चरण में वनाज-चांदनी चौक और रामवाड़ी-वाघोली एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं। इस फैसले से पुणे में शहरी परिवहन ढांचे को मजबूती मिलेगी और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

FollowGoogleNewsIcon

Pune Metro Expansion: पुणे मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण को केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इसके तहत वनाज-चांदनी चौक और रामवाड़ी-वाघोली तक दो नए एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। 12.75 किलोमीटर लंबे इन रूट्स पर 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। मेट्रो के विस्तार से शहर के यातायात में सुधार होगा। साथ ही यह प्रमुख उपनगरों की कनेक्टिविटी और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

पुणे मेट्रो (फाइल फोटो)

पुणे मेट्रो फेज-2 में कौन-से मेट्रो स्टेशन बनेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण वनाज से चांदनी चौक (कॉरिडोर 2ए) और रामवाड़ी से वाघोली/विट्ठलवाड़ी (कॉरिडोर 2बी) को मंजूरी दे दी है। यह चरण-1 के तहत मौजूदा वनाज-रामवाड़ी कॉरिडोर का विस्तार है। दो नए एलिवेटेड कॉरिडोर में 13 स्टेशन शामिल होंगे, जो चांदनी चौक, बावधन, कोथरुड, खराडी और वाघोली जैसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों को जोड़ेंगे। इस परियोजना को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

शहरों के बीच इंटरसिटी बस सेवा

लॉन्ग-टर्म मोबिलिटी प्लानिंग के तहत, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों से इंटरसिटी बस सेवाओं को चांदनी चौक में इंटीग्रेट किया जाएगा, जबकि अहिल्या नगर और छत्रपति संभाजी नगर, वाघोली में कनेक्ट होंगे। ये विस्तार पौड रोड और नगर रोड जैसे मुख्य मार्गों पर भीड़भाड़ कम करने में भी मदद करेंगे, जिससे सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता विकल्प मिलेंगे। ये विस्तार प्रमुख आईटी हब, वाणिज्यिक क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों और आवासीय क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे पूरे नेटवर्क में सार्वजनिक परिवहन और यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

End Of Feed