पुणे

पुणे में वारदात; हाईवे पर बदमाशों ने हथियार दिखाकर महिलाओं से की लूटपाट, नाबालिग से छेड़खानी

सोमवार की सुबह पुणे के दौंड इलाके में सोमवार तड़के एक शर्मनाक वारदात हुई। दो बदमाशों से सरेराह एक कार में से सफर कर रहीं तीन महिलाओं के साथ लूटपाट की और एक किशोर लड़की का यौन उत्पीड़न किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए जांच कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Pune News: पुणे जिले के दौंड क्षेत्र में सोमवार तड़के एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक हाईवे पर कार में यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाकर दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की और कार में मौजूद एक 17 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर यौन शोषण किया।

सरेराह हथियार दिखाकर महिलाओं से लूटपाट और किशोरी से छेड़खानी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह वारदात सुबह करीब 4:15 बजे भीगवान इलाके के पास हुई। कार में सवार सात यात्री सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं, दो किशोर लड़के, एक किशोरी और एक 70 वर्षीय ड्राइवर थे। ये सभी पुणे जिले के जुन्नर तहसील के दो अलग-अलग परिवारों से थे और सोलापुर जिले के प्रसिद्ध पंढरपुर मंदिर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर को नींद आने के कारण उसने कार को एक चाय की दुकान के पास रोका और शौच के लिए बाहर चला गया। तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे। उन्होंने धारदार हथियार दिखाकर यात्रियों को डराया और तीन महिलाओं से सोने के आभूषण लूट लिए। इसके बाद उनमें से एक ने किशोरी को बाहर खींचकर उसके साथ गलत हरकत की।

वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घबराए हुए यात्रियों ने थोड़ी हिम्मत जुटाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। चाय की दुकान के 73 वर्षीय मालिक ने भी घटना देखी, लेकिन उम्र के कारण वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए।

End Of Feed