पुणे

Pune News : महिला ने पति पर त्रिशूल से लगाया निशाना! बीच में आ गया मासूम भतीजा; कहीं अंधविश्वास में तो...

महाराष्ट्र के पुणे में एक दंपत्ति के झगड़े के दौरान फेंके गए त्रिशूल के लगने से ग्यारह माह के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस हत्या के पीछे अंधविश्वास या तांत्रिक कारणों की जांच कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

पुणे : जिले केडगांव इलाके में हुए एक घरेलू झगड़े ने 11 साल के मासूम की जान ले ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चा उस समय घायल हुआ, जब एक महिला ने अपने पति से बहस के दौरान गुस्से में आकर उस पर त्रिशूल फेंका। हालांकि, त्रिशूल पति को नहीं बल्कि, पास में ही मौजूद मासूम के जा लगा। हालांकि, घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यवत पुलिस (तस्वीर साभार-टाइम्स नाउ नवभारत)

जानकारी के मुताबिक, बच्चे को एक रिश्तेदार ने गोद लिया हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला पल्लवी मेंगावडे का अपने पति नितिन मेंगावडे से घर में झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान पल्लवी ने गुस्से में त्रिशूल उठाकर अपने पति की ओर फेंका। लेकिन, दुर्भाग्यवश वह त्रिशूल पास में खड़ी महिला भाग्यश्री मेंगावडे की गोद में मौजूद बच्चे को जा लगा। हमले से मासूम के सिर के बाईं ओर गहरा घाव हो गया। हालांकि, परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एफआईआर के मुताबिक, पल्लवी ने घटना के बाद खून और त्रिशूल साफ करने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाए जा सकें। घटना की शिकायत यवत पुलिस स्टेशन में भाग्यश्री मेंगावडे ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

End Of Feed