रायपुर

आकाशीय कहर के बाद अंधविश्वास की हद; मृत व्यक्ति के शव को गोबर पर सुलाया गया, परिजनों ने जताई जिंदा होने की उम्मीद

झारखंड के लातेहार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन घटना के बाद परिजन अंधविश्वास में पड़ गए। उन्होंने मृतक को फिर से जीवित करने की उम्मीद में शव को गोबर के ढेर में रख दिया। पुलिस और प्रशासन की समझाकर के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

FollowGoogleNewsIcon

Lightning Strike Death Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अंधविश्वासवश उसे जीवित करने की उम्मीद में शव को गोबर के ढेर में रख दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचकर समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया।

परिवार ने पुनर्जीवित होने की उम्मीद में शव को गोबर में रखा (प्रतीकात्मक फोटो: iStock)

महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार शाम रामनाथ यादव अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ पशुओं को चराने खेत गया था, तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुमार ने बताया कि परिजन रामनाथ को तुरंत महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद, परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शव को घर ले आए और अंधविश्वास के चलते उसे गोबर के ढेर में रख दिया। उन्हें उम्मीद थी कि इससे बिजली का असर खत्म हो जाएगा और रामनाथ दोबारा जीवित हो उठेगा।

मृत व्यक्ति का जीवित होना संभव नहीं

कुमार ने बताया कि चिकित्सकों से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम रामनाथ के घर पहुंची और परिजनों से शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपने का आग्रह किया। हालांकि, परिजन इस उम्मीद में रातभर इंतजार करने पर अड़े रहे कि रामनाथ फिर से जीवित हो सकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी समझाने की कोशिश की कि किसी मृत व्यक्ति का जीवित होना संभव नहीं है, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। अंततः रात में थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ी, जिसके बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा और उसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया। कुमार के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन नीति के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

End Of Feed