रायपुर

Chhattisgarh: जीपीएम जिले में दर्दनाक हादसा; रक्षाबंधन के बाद मोटरसाइकिल से घूमने निकले परिवार के 3 सदस्यों की मौत

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना गौरेला-शहडोल मुख्य मार्ग पर बांधमुड़ा बैरियर के पास तब हुई जब मोटरसाइकिल सड़क पर आए आवारा मवेशियों से टकरा गई।

FollowGoogleNewsIcon

Chhattisgarh Motorcycle Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

जीपीएम जिले में दर्दनाक हादसा

यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरेला-शहडोल (मध्य प्रदेश) मुख्य मार्ग पर बांधमुड़ा बैरियर के पास शनिवार रात हुई। उन्होंने बताया कि एक परिवार के चार सदस्य रक्षाबंधन मनाने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घूमने के लिए अपने घर से निकले थे।

अधिकारी ने कहा कि आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर आवारा मवेशियों से टकरा जाने के बाद चालक ने मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया, जिससे दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

End Of Feed