रायपुर

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में देश के उद्योगपतियों द्वारा ₹967 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए गए हैं, जिनसे 2,100 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर लगभग ₹52,000 करोड़ की योजनाओं ने बस्तर को औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का हब बना दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

रायपुर : देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने बस्तर में निवेश को लेकर महत्वाकांक्षी प्रस्ताव पेश किए हैं। गुरुवार को बस्तर में हुए इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में राज्य सरकार को 967 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। वहीं, सरकार ने बस्तर और उसके आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए 52,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजनाएं भी तैयार की हैं। इन पहलों के तहत खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और पर्यटन जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में ठोस परिवर्तन लाने की तैयारी की जा रही है।

बस्तर में निवेश के लिए मिले प्रस्ताव

इतने करोड़ के निवेश के प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार बस्तर में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए सबसे बड़ा निवेश सार्वजनिक क्षेत्र से आया है। एनएमडीसी की ओर से अकेले ₹43,000 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की जा रही है। वहीं, रेलवे द्वारा ₹5,200 करोड़ और सड़कों पर ₹2,300 करोड़ का निवेश स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए ₹200 करोड़ तथा सेवा क्षेत्र और एमएसएमई में लगभग ₹1,000 करोड़ का निजी निवेश प्रस्तावित है।

इसके अलावा गुरुवार को आयोजित बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम देश के उद्योगपतियों द्वारा ₹967 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए गए हैं, जिनसे 2,100 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर लगभग ₹52,000 करोड़ की योजनाओं ने बस्तर को औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का हब बना दिया है।

End Of Feed