राँची

Dhanbad Accident: धनबाद में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी सर्विस वैन खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Dhanbad Accident: धनबाद जिले में 5 से 6 मजदूरों के साथ एक सर्विस वैन 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। मिट्टी खिसकने के कारण यह हादसा हुआ है। मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल पर मेडिकल टीम भी तैनात है।

FollowGoogleNewsIcon

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। पांच से छह मजदूरों को लेकर एक सर्विस वैन खाई में गिर गई। यह घटना धनबाद में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया- 4 खदान क्षेत्र में शुक्रवार को हुई। यहां आउटसोर्सिंग के आधार पर खनन करने वाली मां अम्बे कंपनी की एक सर्विस वैन करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची।

धनबाद में बड़ा हादसा (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी

घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल के वरीय अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कतरास थाना, रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी के प्रभारी भी दल-बल के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। तीन घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद मजदूरों का पता नहीं लग पाया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।

End Of Feed