वाराणसी

Varanasi News: मनचले अधेड़ ने सोशल एक्टिविस्ट को किया बैड टच, होटल चलने के लिए भी बोला, सामने आया वीडियो

Varanasi Video: यूपी के काशी में एक अधेड़ व्यक्ति ने सोशल एक्टिविस्ट महिला के साथ अश्लील हरकत की और उसे होटल चलने तक के लिए कहा। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Varanasi News: धर्मनगरी काशी में महिलाओं से छेड़खानी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर छेड़खानी और बैड टच की दो घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार शहर की एक सोशल एक्टिविस्ट छेड़खानी का शिकार बनी है । महिला के मुताबिक ऑटो में उसके साथ अधेड़ शख्स ने अश्लील हरकत की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।

महिला ने कैमरे में कैद की अधेड़ की करती

सोशल एक्टिविस्ट भेलूपुर जाने के लिए घर से निकली। कैंट रेलवे स्टेशन के पास वो ऑटो ने बैठी। इसी दौरान अधेड़ उम्र का शख्स भी आकर ऑटो में बैठा। महिला के मुताबिक ऑटो में बैठते ही उसने घूरना शुरू कर दिया। वो बार-बार अपने पैर महिला से टकरा रहा था। महिला ने अधेड़ के इरादों को भांप लिया और तुरंत अपने मोबाइल से पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। अधेड उम्र का व्यक्ति महिला से उसकी शादी के बारे में पूछ रहा था और उससे होटल चलने की बात कर रहा था। उसने महिला को कहा कि वह दो हजार रुपए भी खर्च करेगा।

महिला ने सिखाया सबक तो भाग खड़ा हुआ आरोपी

अधेड की हरकतें जब बढ़ने लगी तो महिला ने ऑटो रुकवा दिया। महिला ने मनचले अधेड़ को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। महिला के इस रूप को देख, अधेड़ हाथ पांव जोड़ने लगा। उसने माफी मांगी और महिला के चंगुल से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कैंट स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। साथ ही आरोपी की पकड़ में जुट गई है।

End Of Feed