क्राइम

ग्वालियर- युवक ने युवती को सरेआम गोली मारी, लाइव वी़डियो वायरल, युवक को काबू करने के लिए पुलिस को दागनी पडी आंसू गैस

घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक देसी कट्टे से युवती पर गोली चलाता नजर आ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

ग्वालियर में नगर निगम मुख्यालय के पास एक सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका की जान ले ली। युवक ने युवति के ऊपर कट्टे से एक के बाद एक 4-5 फायर कर दिए। युवती को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। हैरानी की बात ये है कि आरोपी युवक ने युवती के चेहरे पर सभी गोलियां मारी। मौके पर पुलिस का भी सनकी युवक से आमना सामना हो गया। आरोपी युवक हाथ में कट्टा लेकर पुलिस को भी धमकाने की कोशिश करने लगा।

ग्वालियर

करीब आधे घंटे से ज्यादा धमकाने के बाद पुलिस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आंसू गैस के गोले दाग दिए। पुलिस ने सनकी युवक को काबू में करके उसकी सारी हेकड़ी निकाली। इस दौरान जमकर युवक की पिटाई भी हुई। पुलिस को शुरुआती जांच के दौरान आरोपी युवक की जेब से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान अरविंद ठाकुर के रूप में हुई है। वह ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और जिस युवती को उसने गोली मारी है, वह आरोपी युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। बाकी जानकारी पुलिस जानकारी जुटा रही है। फिलहाल देसी कट्टे के साथ युवक को हिरासत में ले लिया गया है। गंभीर अवस्था में युवती नंदिनी परिहार को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया , जहां काफी कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। युवती ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ दिन पहले ही SP की जनसुनवाई में मृतक युवती नंदिनी परिहार ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की थी कि उसे जान का खतरा है। बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा है और युवती की भी पहले शादी हो चुकी है, यह दोनों लिव इन में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस और बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद मृतक युवती को मारने के बाद खुद भी खुदकुशी करना चाहता था लेकिन उसका फायर नहीं हो पाया। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

End Of Feed