इश्क में इसी को कहते हैं अंधा होना, भतीजे के प्यार में पति को दी खौफनाक मौत; साजिश ऐसी रची की...

बुलंदशहर में युवक की हत्या
बुलंदशहर : जिले में सनसनी खेज कत्ल का मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी भजीते के साथ मिलकर मौत ने घाट उतार दिया। वो भी इसलिए क्योंकि पति अपनी पत्नी के अवैध प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था। वहीं हत्या को परिवार और गांव वालों से छिपाने के लिए हार्ट अटैक की अफवाह उड़ा दी गई। मगर हत्या के राज से पर्दा उठा तो पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
मामला बुलंदशहर के बीबी नगर क्षेत्र स्थित गांव परतापुर का है। यहां ओमपाल नाम के युवक की पत्नी प्रीति के अवैध संबंध उसके ही भजीते अभय के साथ थे। जब ओमपाल को पता चला कि उसकी पत्नी प्रीति से अवैध संबंध उसके भाई के बेटे अभय से है तो ओमपाल ने इसका विरोध किया। अक्सर दोनों के बीच अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा भी होता रहता था। प्रीति को अपने पति ओमपाल का विरोध करना इतना नागवार गुजरा कि प्रीति ने अपने प्रेमी भजीते अभय के साथ मिलकर ओमपाल को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की ख़ौफ़नाक साजिश रच डाली। मौका मिलते ही 8 सितंबर की देर रात चुनरी से ओमपाल की गला घोटकर हत्या कर दी।
हार्ट अटैक की फैलाई अफवाह
हत्या को छिपाने के लिए आरोपी अभय और प्रीति ने अफवाह फैलाई की ओमपाल मौत हार्ट अटैक हुई है। परिजनों ने ओमपाल की मृत्यु हार्ट अटैक से होना समझकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, ओमपाल के बड़े भाई रवि करन पड़ोस में ही रहते हैं, जिसकी 12 वर्षीय बेटी अक्सर ओमपाल के घर खेलने जाया करती थी और अक्सर वहीं सो भी जाती थी। बीते 8 सितंबर की रात रवि करन की बेटी अपने चाचा ओमपाल के घर सो रही थी, तभी उसकी आंख देर रात खुली तो उसने देखा कि उसकी चाची प्रीति ने चाचा ओमपाल के हाथ पकड़े हुए है और अभय चुन्नी से ओमपाल चाचा का लगा दबा रहा है। यह देख बच्ची डर गई और उसने किसी को कुछ नही बताया।
ओमपाल की मौत के बाद से बच्ची घर मे काफी डरी सहमी हुई सी रह रही थी। जब बच्ची के पिता रवि करन ने अपनी बेटी से पूछा कि डरी हुई क्यों हो? तो बच्ची ने अपने चाचा ओमपाल की हत्या के राज से पर्दा उठा दिया, जिसके बाद रवि ने अपने भाई ओमपाल की हत्या की तहरीर में प्रीति और अभय को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों से अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि ओमपाल उन दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था, जिसके चलते दोनों से साजिश रच गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रीति और अभय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

Crime: पटना में अपराधी काबू से बाहर; राजद नेता को घात लगाकर मारी गोली; मौत

UP : हमीरपुर में मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म; प्रेग्नेंट होने पर खिलाईं गर्भ निरोधक गोलियां; मौत

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited