एजुकेशन

AIIMS NORCET 9: जारी हो गई नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा की शहर सूचना पर्ची

AIIMS NORCET 9 City Intimation Slip Download: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा की शहर सूचना पर्ची जारी कर दी गई है, आवेदक इसे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।
aIIms norcet  9

aIIms norcet 9

AIIMS NORCET 9 City Intimation Slip Release Date: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 9 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 27 सितंबर, 2025 को निर्धारित है। एम्स NORCET 9 एडमिट कार्ड 2025 प्रारंभिक परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा।

प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश पास के रूप में कार्य करेगा। इस प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, स्थान आदि जैसे विवरण होंगे जबकि 'शहर सूचना पर्ची' उम्मीदवारों को उनके आवंटित शहर के बारे में सूचित करती है।

AIIMS NORCET 9 City Intimation Slip Download कैसे करें?

  • AIIMS NORCET 9 City Intimation Slip Download Website aiimsexams.ac.in पर जाएं
  • अब, "रिक्रूटमेंट" सेक्शन में जाएं और "नर्सिंग ऑफिसर (नॉरसेट-09)" चुनें।
  • नॉरसेट 9 के लिए "विवरण देखें" लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एम्स नॉरसेट 9 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इसे डाउनलोड करें और सेव करें।

भरे जाएंगे 3,700 पद

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न संस्थानों में कुल 3,700 रिक्तियों को भरना है, जिसमें पिछली घोषणा के अनुसार 3,500 रिक्तियां शामिल हैं। इसके अलावा, एम्स मदुरै और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान (CAPFIMS), मैदान गढ़ी के लिए 200 अतिरिक्त पद भी जोड़े जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited