एजुकेशन

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें क्वालिफिकेशन और एज लिमिट से लेकर पूरी जानकारी

Bihar STET 2025 Registration: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आज यानी 8 सितंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो (Bihar STET Notification) चकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना आवेदन कर (Bihar STET 2025 Form) सकते हैं। यहां आप बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।
Bihar STET 2025 Registration, Bihar STET 2025 Apply Online

Bihar STET 2025 Registration: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू

Bihar STET 2025 Registration : बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए आज यानी 8 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू होने जा (Bihar STET 2025) रहा है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना आवेदन कर (Bihar STET 2025 Form) सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2025 है। यहां आवेदन की आखिरी तारीक 16 सितंबर 2025 है।

Bihar STET 2025 Exam Date: बिहार एसटीईटी परीक्षा कब होगी

बिहार एसटीईटी परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारिक टेस्ट फॉर्मेट में निर्धारित होगी। बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 1 नवंबर 2025 तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि एसटीईटी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट लाइफटाइम वैलिड होगा। यहां आप बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

Bihar STET Qualification: बिहार एसटीईटी के लिए शैक्षणिक योग्यता

बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ संबंधित विषयों में स्नातक या पीजी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एसटीईटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/एमएड/बीए बीएड या बीएससी बीएड की डिग्री भी होना अनिवार्य है।

Bihar STET Age Limit: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए एज लिमिट

वहीं एज लिमिट की बात करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

Bihar STET 2025 Apply Online: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां BSEB Bihar STET 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करें, Registraion Number और Password आपके पंजीकृत मोबाइल पर आ जाएगा।
  • इसके बाद फॉर्म पूरा भरें। यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

Bihar STET 2025 Application Fees: बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित वर्ग (General)/बीसी (BC)/ईडब्ल्यूएस (EWS) - 960 रुपये
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST)/ पीएच (PG) - 760 रुपये
  • पेपर 1 और पेपर 2 (दोनों के लिए) - 1440
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST)/ पीएच (PG) (दोनों पेपर के लिए) - 1140 रुपये

Bihar STET Exam Pattern: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

बिहार एसटीईटी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यहां कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 100 प्रश्न विषय आधारित होंगे। जबकि 50 सवाल शिक्षक कला और अन्य दक्षताओं से संबंधित होंगे। यहां एग्जाम को पेपर 1 और पेपर 2 दो भागों में विभाजित किया जाएगा। पेपर 1 माध्यमिक कक्षाओं के लिए होगा। जबकि पेपर-2 उच्च माध्यमिक कक्षा के लिए होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा।

Bihar STET Syllabus: बिहार एसटीईटी का सिलेबस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार एसटीईटी परीक्षा 2025 पेपर 1 (Bihar STET Paper 1) में , संस्कृत, उर्दू, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अरबी, फारसी, भोजपुरी, बंगला, मैथिली, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शारिरिक शिक्षा, संगित, ललित कला और नृत्य विषय शामिल होंगे। जबकि पेपर 2 (Bihar STET Paper 2) यानी उच्च माध्यमिक लेवल की परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, फारसी, अरबी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस, कृषि आदि से सवाल पूछे जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited