एजुकेशन

Bihar STET Notification 2025: जारी हो गया बिहार एसटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

Bihar STET Notification 2025 in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज, 10 सितंबर, 2025 को बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जानें कहां से देखें विज्ञप्ति और कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Bihar STET Notification 2025

बिहार एसटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन

Bihar STET Notification 2025 Pdf: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज, 10 सितंबर, 2025 को बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bihar-stet.com पर पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए इच्छुक हैं, तो जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

बिहार के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार 11 से 19 सितंबर, 2025 के बीच BSEB के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

कहां से डाउनलोड करें Bihar STET Notification 2025 Pdf

Bihar STET अधिसूचना 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको Bihar STET Notification 2025 Official Website bihar-stet.com पर जाने की जरूरत है।

Bihar STET Notification 2025 Apply Online

बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इवेंट तारीख
अधिसूचना जारी होने की तिथि 10 सितंबर, 2025
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 11 सितंबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2025 (रात 11:59 बजे)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2025 (रात 11:59 बजे)
परीक्षा तिथि 4-25 अक्टूबर, 2025
परिणाम तिथि 1 नवंबर, 2025
कौन कर सकता है अप्लाई, Bihar STET Notification 2025 Who can apply

माध्यमिक शिक्षक पद (कक्षा 8 से 10) के लिए, उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री के साथ-साथ बी.एड. या बी.एल.एड. की डिग्री होनी चाहिए। उच्च माध्यमिक शिक्षक पद (कक्षा 11 और 12) के लिए, स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ-साथ बी.एड. या बी.एल.एड. की डिग्री आवश्यक है। आवेदकों की आयु सीमा 1 अगस्त, 2025 तक 21 से 37 वर्ष के बीच है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited