एजुकेशन

CBSE Guidelines: सीबीएसई ने जारी किए नए दिशा निर्देश, डायरेक्ट एडमिशन व सब्जेक्ट बदलने की डेडलाइन हुई तय

CBSE New Guidelines: सीबीएसई ने स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में डायरेक्ट एडमिशन और सब्जेक्ट बदलने के अनुरोधों की समय-सीमा का सख्ती से पालन करने की बात शामिल है।
CBSE New Guidelines

सीबीएसई ने जारी किए नए दिशा निर्देश

CBSE New Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में डायरेक्ट एडमिशन और सब्जेक्ट बदलने के अनुरोधों की समय-सीमा का सख्ती से पालन करने की बात दोहराई गई है। नोटिस के अनुसार, स्कूलों द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में डायरेक्ट एडमिशन 31 अगस्त, 2025 तक किए जा सकेंगे।

ऐसे मामलों को दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग सारणीबद्ध रूप में संकलित (compiled) किया जाना चाहिए और आवश्यक दस्तावेजों के साथ 2 सितंबर, 2025 तक संबंधित सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जाना चाहिए।

संबद्ध स्कूलों को भेजे गए एक परिपत्र में, बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि "निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से" परीक्षाएं आयोजित करना सीबीएसई, स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की साझा जिम्मेदारी है। इसमें आगे कहा गया है कि "यह आवश्यक है कि सभी संबद्ध स्कूल और हितधारक बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित समय-सीमा और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।"

सीधे प्रवेश की अंतिम तिथि

क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अनुमोदन प्रदान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

सख्त अनुपालन आवश्यक

बोर्ड ने आगाह किया कि "31 अगस्त 2025 के बाद स्कूलों द्वारा सीधे प्रवेश या विषय परिवर्तन के किसी भी मामले पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।" इसने स्कूल प्रमुखों पर पूरी तरह से जवाबदेही तय करते हुए कहा: "प्रधानाचार्य/संस्थान प्रमुख यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं कि सभी प्रवेश और विषय-संबंधी परिवर्तन बोर्ड के मानदंडों के अनुसार और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे हों।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited